How to Search any full software on Internet??

By // 2 comments:
दोस्त अगर आप या अन्य किसी भी मित्र को कोई भी सॉफ्टवेर की जरुरत हो तो, आप अपने सॉफ्टवेर को गूगल पर इस तरह से खोजे आपको फुल मिल जायेगा .... 

"Software Name" site:blogspot.com 


जहा "Software Name" ये लिखा है है वहा कोट हटा कर अपने सॉफ्टवेर का नाम लिखे और बाकि का वैसे की वैसे 
लीखा रहने दो, दो हमारे जाने कितने मित्रों ने अपने ब्लॉग के माध्यम से काफी सारे सॉफ्टवेर सहेज कर रख रखे बस आपको जो चाहिए उसका नाम लिखो वो आपको मिल जायेगा ...


सभी मित्र जिन्हे किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेर की जरुरत हो वो इस प्रकार लिखे ... 

windows 8 enterprise loader site:blogspot.com


लिंक इस प्रकार मिलेगा यहाँ क्लीक करे .

कम्प्यूटर पड़ जाए धीमा तो क्या करें?

By // No comments:

कम्प्यूटर पड़ जाए धीमा तो क्या करें, फॉलो कीजिए इन 10 तरीकों को
 कम्प्यूटर कितना भी नया, आधुनिक, ब्रांडेड और महंगा क्यों न हो, कुछ महीनों बाद धीमा हो ही जाता है। आप उसकी हार्ड डिस्क दोबारा फॉर्मेट करके देखते हैं। विंडोज को दोबारा इंस्टॉल करते हैं और वह फिर से रफ्तार पकड़ने लगता है। मगर दो-तीन महीने गुजरे नहीं कि फिर वही कहानी। मगर, कुछ सावधानी से आप अपने कम्प्यूटर की रफ्तार बरकरार रख सकते हैं।
कम्प्यूटरों के धीमा पड़ने के आम कारणों में बहुत ज्यादा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में टेंपरेरी फाइलों या सिस्टम फाइलों के हार्ड डिस्क में जमा हो जाने से भी कम्प्यूटर की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। ये फाइलें सॉफ्टवेयरों के इन्स्टॉलेशन या इस्तेमाल के साथ-साथ इंटरनेट सर्फिंग के कारण भी बन जाती हैं। वायरस, स्पाईवेयर, एडवेयर जैसे ऐप्लिकेशंस और मैलवेयर भी इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं। सासर जैसे वायरस तो उन्हें इतना धीमा कर सकते हैं कि आप माउस तक न हिला पाएं। हार्ड डिस्क संबधी गड़बड़ियां भी काम की स्पीड घटा देती हैं।
अगर आप अपने कम्प्यूटर को बरसों- बरस तेज बनाए रखना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखें।इस पोस्ट  के जरिए जानिए इन बातों को...

♥ अपने आप बनने वाली टेंपररी फाइलों (टेम्प) को पूरे कंप्यूटर में सर्च कर डिलीट कर दें। इसके लिए आप आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :Internet explorer-Tools-Browsinghistory-Delete. और run>%temp%>ok इसमें सभी टेम्पोरेरी फाइल को डिलीट कर दे...साथ में इनसे भी run>temp>ok all delete और run>prefetch & run>recent...

 कम्प्यूटर पड़ जाए धीमा तो क्या करें, फॉलो कीजिए इन 10 तरीकों को
अगर रिसाइकिल बिन भरी पड़ी है तो उसे खाली कर दें।

♥ नॉर्टन, मैकेफी, कैस्परस्की, एवीजी (मुफ्त भी उपलब्ध), जैसा कोई अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करें और अपने कंप्यूटर को वायरसों से बचाए रखें। इसी तरह स्पाईवेयर हटाने के लिए ‘स्पाईवेयर सर्च एंड डिस्ट्रॉय’ सॉफ्टवेयर का प्रयोग करेंl
कम्प्यूटर पड़ जाए धीमा तो क्या करें, फॉलो कीजिए इन 10 तरीकों को

♥ हार्ड डिस्क में मौजूद डेटा को सिलसिलेवार ढंग से जमा करने (डीफ्रैगमेंट) के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें : My computer-Local disk-Right click-Properties-Tools-Defragment now.

♥ हार्ड डिस्क बहुत भर गई है, तो गैरजरूरी फाइलों को हटाकर उसमें कम-से-कम एक चौथाई जगह खाली रखें।

♥ कंट्रोल पैनल में Add-remove programs सुविधा के जरिए ऐसे सभी सॉफ्टवेयरों को हटा दें जिनकी जरूरत अब नहीं है। बहुत ही कम इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर को भी हटा सकते हैं। 

♥ कंप्यूटर में सभी सॉफ्टवेयरों से संबंधित सूचना एक जगह पर दर्ज होती हैं, जिसे रजिस्ट्री कहते हैं। रजिस्ट्री को साफ करने के लिए किसी फ्रीवेयर रजिस्ट्री क्लीनर का प्रयोग करें, ताकि वहां हटाए गए सॉफ्टवेयरों का गैरजरूरी डेटा न पड़ा रहे।

♥ अगर कंप्यूटर में रैम कम है तो उसे बढ़वा लें। एक जीबी रैम अच्छी मानी जाती है।
कम्प्यूटर पड़ जाए धीमा तो क्या करें, फॉलो कीजिए इन 10 तरीकों को 
यदि आप ज्यादा हैवी सॉफ्टवेयर प्रयोग करते हैं तो इसे दो जीबी करवा लें।

♥ अपने कंप्यूटर में वचरुअल मेमरी की सेटिंग देखें। इसके लिए कंट्रोल पैनल में System-advanced-performance-settings-virtual memory पर जाएं। चेंज बटन दबाकर वचरुअल मेमरी का आकार बढ़ा दें। वचरुअल मेमरी का प्रयोग रैम के पूरी तरह इस्तेमाल हो जाने पर विकल्प के रूप में किया जाता है।

♥ 
कम्प्यूटर पड़ जाए धीमा तो क्या करें, फॉलो कीजिए इन 10 तरीकों को
स्टार्ट अप श्रेणी में बाय डिफॉल्ट शुरू होने वाले सॉफ्टवेयरों की संख्या बहुत सीमित कर दें। इसके लिए कंट्रोल पैनल, टास्कबार एंड स्टार्ट मेन्यू कस्टमाइज विकल्पों का प्रयोग करें।

इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर (IDM) में आने वाली "Fake Seriel Key" Error को केसे दूर किया जाये...

By // 2 comments:
दोस्तों आप मेसे कई लोग मूवीज, गीत, गेम्स, या फिर कोई सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर यानिकी IDM का उपयोग करते हे...

वेसेतो यह सॉफ्टवेर आपको कहीसे भी आसानी से मिल जाते हे वो भी Serial No. के साथ, लेकिन कभी-कभार वह Fake Serial Key Error दिखाते हे फिर बाद में बंद हो जाते हे...
और फिर आप कितना भी try करो वह यही Error दिखाता रहता हे...



तो दोस्तों आज मै आपकी यही परेशानी  का हल लेके आपके पास आया हूँ, जिससे आप IDM को बिना किसी Error के Register कर सकते हे...
इतना ही नहीं आप IDM का Latest Version काभी उपयोग कर सकते हे...
इसके लिए आपको निचे दिए गये Steps Follow करने पड़ेगे...

 सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में IDM का latest version install करे, और अगर आपके कंप्यूटर में पहलेसे ही installed हो तो उसे अपडेट करले, और अगर आप अपडेट न करना चाहते हो तो भी कोइ प्रॉब्लम नहीं हे...

 उसके बाद IDM खोलके registration पे क्लिक करे... और आपका Name, Last Name, Email Address, डाले और Registration Key में निचे दी गयी कोए भी key डाले...

RLDGN-OV9WU-5W589-6VZH1
HUDWE-UO689-6D27B-YM28M
UK3DV-E0MNW-MLQYX-GENA1
398ND-QNAGY-CMMZU-ZPI39
GZLJY-X50S3-0S20D-NFRF9
W3J5U-8U66N-D0B9M-54SLM
EC0Q6-QN7UH-5S3JB-YZMEK
UVQW0-X54FE-QW35Q-SNZF5
FJJTJ-J0FLF-QCVBK-A287M

 इतना करने के बाद आप जेसेही ओके पर क्लिक करेगे IDM Fake Serial Key Error दिखायेगा और बंद हो जायेगा... अब यहिसे हमारा काम start होता हे...

Step 1: अपने कंप्यूटर में C:\WINDOWS\system32\drivers\etc में जाये...
Step 2: वहापे Host नाम की फाइल ढूंढे, उसपे right क्लिक करे और उकी Properties में जाये...
Step 3: अब तस्वीर 1 में दिखाए अनुसार Security Tab पे क्लिक करे, फिर उसमे Administrators select करे और निचे दिए गये Edit बटन पर क्लिक करे... 

Step 4: अब तस्वीर 2 में दिखाए अनुसार एक नया बॉक्स खुलेगा, उसमे USERS select करे और निचे दिए गये Full Control पे Tick कर दीजिये, फिर Apply & OK... 

Step 5: अब Start Menu पर क्लिक करे और Run में जाये, वहापे notepad %windir%\system32\drivers\etc\hosts टाइप करे...
Step 6: अब तस्वीर 3 में दिखाए अनुसार Notepad फाइल खुलेगी, उस फाइल में निचे दिया गया कोड Paste करे, और फिर save करे... और आपका काम हो गया, अब आप IDM खोलेगे तो कोई भी Error नहीं आयेगी... 

127.0.0.1 tonec.com
127.0.0.1 www.tonec.com
127.0.0.1 registeridm.com
127.0.0.1 www.registeridm.com
127.0.0.1 secure.registeridm.com
127.0.0.1 internetdownloadmanager.com
127.0.0.1 www.internetdownloadmanager.com
127.0.0.1 secure.internetdownloadmanager.com

अगर किसी कारण IDM खोलते समय आपको फिरसे Registration box दिखे दे तो एक बार फिर आपका Name, Last Name, Email Address, और Registration Key डाले और ओके पर क्लिक करे आपका IDM register हो जायेगा Without Any Error...



__________________________________
Note- ये तरीका आप IDM के किसी भी वर्सन में प्रयोग कर सकते है... ये बिलकुल सुरक्षित और कारगर तरीका है....



लडकियों से बात कैसे करोगे?

By // No comments:

Ladkiyon-se-baat-kaise_kare-(Hindi)ये तो सबको पता है कि लडकियों को बाते करना बहुत अच्छा लगता है. वे जब ग्रुप में होती है तब दोस्तों के साथ बाते करती है और अके ली होती है तब फोन पर बाते करती है. तो दोस्तों अगर आप ज्यादा बात नहीं करते तो आपको खुदको बदलना पडेगा क्योंकि जितनी देर आप लडकियोंसे बात करेंगे उतनी जल्दी आप उन्हे पटा सकेंगे.
 अगर आप मुझसे पुछेंगे की लडकियोंसे बात कैसे करे? तो मै ये कहुंगा कि लडकि को जिन बातो में दिलचस्पी है उनके बारे में बात करे,जब लडकी आपसे बात कर रही हो तो उसे ध्यान से सुने और उसे भी अपनी बात कहने का पूरा मौका दें. चलिये इन सारी चिजों को विस्तार से देखते है.फिर आपको समझ में आयेगा की लडकि पटाना कितना आसान है.
सिर्फ बोलियेः 
अगर आप लडकि को सिर्फ बातों से पटाने चाहते है तो उसके साथ लगभग रोज बात किजिये. इसके लिये आपको  बातों के विषयों के लिये थोडी तैयारी.करनी पडेगी. याद रखिये उसे बिलकुल भी ये नही लगना चाहिये कि आप जानभुजकर उसके साथ रोज बात करते है. उसके पसंदि के किसी भी विषय पर बात करने से आप उसे ज्यादा देर तक बातो में उलझाये रख सकते है.
उसकी बातों को गौर से सुनियेः 
जब वो बोल रही हो तब आपका ध्यान पूरी तरह से उसकी बातों पर होना चाहिये.आपको सिर्फ उसे ये एहसास दिलाना है कि उसके मुंह से निकलने वाला हर एक शब्द आपके लिय किमती है. उसकी बातों पर
आप अपनी राय भी बताते जायिये और बीच-बीच में सवाल भी पुछते जयिये. इस तरह से आप उसे ज्यादा दे तक बातो में ऊलझाये रख सकते है.
थोडा दो-थोडा लोः
लडकि से बात करते वक्त उसे अपने बारे में भी कुछ बतायइये तभी वो आपको उसके बारे में कुछ दिलचस्प बाते बतायेगी- उसकी क्या पसंद है और क्या नही, उसके सपने और आकांक्षाये. कभी-कभी वो आपको आपके बारे में भी उसकी राय बतायेगी उसे ध्यान से सुनीयेगा. कुछ बातें उसमें और आपमें
common होती है. जैसे कि उसके पसंदी का खाना आपका भी पसंदी का होता है. या उसकी पसंदी किफिल्म आपकी भी परंदी कि होति है.  ये common चीजे जितनी ज्यादा होगी उतनी वो लडकि आपकी तरफ आकर्षित होगी.
कुछ आप कहो-कुछ वो कहेः
बात करते वक्त दोनों का बातचित में बराबर का हिस्सा होना चाहिये. वो जब कह रही हो तो सुनिये जरुर लेकिन ऐसा ना हो कि वो सिर्फ कहे जा रही है और आप सिर्फ सुने जा रहे हो. जब वो रुके तब आप अपनी बात  शुरु करने देनी चाहिये. इस तरह का दोनो तरफा संभाषण लडकियों को बहुत पसंद होता है और इसके जरिये आप उन्हे पटा भी सकते है.
तो ये Article यहाँ समाप्त होता हैं. बाकी के आर्टिकलो में आप लडकियों के बारे में और भी महत्वपुर्ण और राज की बाते जान जायंगे . याद रखिये आप जीतने ज्यादा Article पढ़ेंगे ऊतने ज्यादा लडकि पटाने में माहिर हो जायेंगे.
"मेरी तरफ से आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाऐं"

लडकी कैसे पटाये????

By // No comments:

क्या आप हमेशा इसे देखकर आश्चर्यचकित होते है कि लडके खुबसुरत लडकियों को कैसे पटाते है? क्या आपको ये पता नही है कि लडकियों के साथ बात कैसे की जाये? अगर आपका जवाब "हाँ" है , तो आपको लडकियों के बारे में और ज्यादा जानने कि जरुरत है.
normal_achala_sachdev5
   आपकी जिंदगी बिलकुल बदल जायेगी जब आपको ये पता हो जायेगा कि कौनसी चिज लडकियों को चालू और कौनसी बंद करती है. आप ये सिख सकते है अपनी खुद की गलतियों से या फिर दुसरों की कामयाबी और नाकामयाबी से. बेशक दूसरा तरिका पहले से आसान है और मै इस आर्टिकल में मेरा अनुभव आपके साथ शेयर करने जा रहा हुं. जब आपको ये पता हो जायेगा कि लडकियों को आकर्षित कैसे करते है तब आप रोज एक नयी लडकी के साथ डेट कर सकते है और अपने सपनों की लडकि को भी पा सकते है. फिर कोई भी लडकि आपके हाथ से बाहर नही होगी.
    हर लडका अपने सपनों की लडकि को पटाना चाहता है ,पर दुख कि बात ये है की हर लडका ये नही जानता कि लडकि को कैसे पटाया जाता है. काफि लोग आपको सलाह देंगे की लडकि को पटाने के लिए ऊसको हसाओ, ऊसके खुबसुरती की तारिफ करो, ऊसके सामने तरोताजा रहो. हालांकि ये बाते महत्वपूर्ण है, पर काफि नहीं.
तो आइये शुरु करते है.
लडकियों की अंदर कि भावनाओं को समझोः
लडकियाँ ऊनकी भावनाऐं और फिलिंगृस को लडकों से ज्यादा महत्व देती है. लेकिन वे ऊनकी भावनाऐं छुपाकर रखती है. वो जो कुछ दिखाती है या बोलती है ऊससे ज्यादा ऊसके दिमाग में क्या चल रहा है ये जानने की कोशिश करो. लगातार ऊसके संपर्क में रहने से आप ऊनके दिमाग को पढ़ सकते है. फिर आपको ऊसे आकर्षित करने में और पटाने में जरा भी मुश्कील नही होगी.
लडकियों के सामने दिखावा मत करोः
ज्यादातर लडके लडकियों के सामने ये दिखाने कि किशीश करते है कि "मै कितना अच्छा हुं", मै कितना हेण्डसम हुं, मै तुम्हे पसंद करता हुं." ऐसा बिलकुल भी मत किजीएगा. जो कुछ भी कहना है वो सही मौका देखकर साफ-साफ कह दिजीए. लडकियों को साफ बात करने वाले लडके बहुत अच्छे लगते है.
आपके साथ बात करते समय ऊसे रिलेक्स फील कराईयेः
यानिकी बात करते समय ना आप दबाव में रहे ना ऊसे रहने दे. तभी वो ऊसके मन कि बाते आपको बताने लगेगी. हो सकता है वो खुद ही आपको "I Love You" कहे. याद रखिये Boyfriend बनने से पहले सबसे अच्छा दोस्त बनना जरुरी है. दोस्त बनने से पहले ऊसे बिलकुल भी ये नही लगना चाहिये कि आप ऊसे पसंद करते है.
लडकियों को ड्रामा और रोमांस बहुत अच्छा लगता हैः
इसलिये लडकियों को इमोशनल किजीये ,मतलब होटल में जाना,एक साथ घुमने जाना, फिल्म देखने जाना, जन्मदिन पर खुबसुरत तोफा देना . ऐसा करना से लडकियां आपके साथ समय बिताने के किये हमेशा तैयार रहेगी.
अल्फा मर्द बनियेः
सारी मादा जात अल्फा मर्द पे मरती है. अगर आप अल्फा मर्द बन गये तो आपको देखने वाली हर लडकि आप पर फिदा हि जायेगी. अल्फा मर्द लडकियों मे खास भावानायें तैयार करते है.
अल्फा मर्द क्या है?
अल्फा मर्द वो होते है जिनमें निचे दिये गये सभी गुण होते है. अगर आपको अल्फा मर्द बनना है तो नीचे दिये गये गुण खुद में ऊतारने कि कोशीश किजिये.
नीचे दिये गये गुण आदमी को अल्फा मर्द बनाते हैः
 आत्मविश्वास
 सामाजिक नेत्रुत्व
 सामाजिक छवीं
 लडकि का भावनिक आधार
तो ये आर्टिकल यहाँ समाप्त होता हैं. बाकी के आर्टिकलो में आप लडकियों के बारे में और भी महत्वपुर्ण और राज की बाते जान जायंगे . याद रखिये आप जीतने ज्यादा आर्टिकल पढ़ेंगे ऊतने ज्यादा लडकि पटाने में माहिर हो जायेंगे.

"मेरी तरफ से आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाऐं"

WikiTech_"B"

By // No comments:


  • "B"



    Backup

    A second copy of valued files, kept in case the originals are damaged.
  • Back up

    The process of making a copy of valued files in case the originals are damaged.
  • Banding

    Unwanted stripes on a printed page or display.
  • Bandwidth

    A measure of how much information can be transferred through a connection at one time.
  • Basic

    A simple programming language.
  • Baud

    A measure of data transfer speed. One baud indicates one signal sent per second.
  • Bayesian

    A technique used by junk email filters to identify junk based on past experience.
  • BD-R

    A write-once recordable Blu-ray disc format.
  • BD-RE

    A rewriteable Blu-ray disc format.
  • Behavioural advertising

    Online ads targeted at users based on their web usage or email history – people who frequent pet forums might see more ads for dog food, for instance.
  • Beta

    A version of software that's almost, but not yet finished. Beta versions are often released so they can be tested.
  • Bezel

    The plastic or metal border that surrounds a computer or TV screen.
  • Binary

    A system for counting and storing information as a series of ones and zeros.
  • Biometrics

    Using measurable personal characteristics, such as fingerprints, for identification.
  • Bios

    Basic Input Output System. Essential software built into every PC that connects the vital components. It's visible for a few seconds when the PC starts.
  • Bit

    A contraction of 'Binary Digit', this is the smallest item of information a PC can handle. A bit can hold the value 1 or 0.
  • Bitmap

    A type of image file made up from a grid of pixels. Bitmaps have a fixed size and cannot be resized without losing quality.
  • Bit rate

    A measure of data transfer speed, or of the quality of digital video or audio files.
  • Bittorrent

    A technology for downloading files. Allows even very large files to be downloaded quickly.
  • Blacklist

    A list of files, email addresses or websites known to be bad.
  • Blanking plate

    A piece of plastic fitted to a PC, and designed so it can be removed when adding a new part in its place.
  • Bleed

    A printing term for the areas of an image or document that don't fit on the printed page.
  • Blog

    Short for Web Log, blogs are websites that contain individual entries; new entries are added at the top. Often used for diaries and news.
  • Bluetooth

    A technology that allows devices to communicate wirelessly over short distances.
  • Blu-ray

    A type of optical disc used to store high-definition films, or up to 50GB of files.
  • BMP

    Bitmap. A type of image file.
  • Bookmark

    A favourite site stored in the Firefox web browser. Internet Explorer bookmarks are called Favorites.
  • Boolean

    Logical statements such as AND, IF and OR used in programming. Named after the mathematician George Boole.
  • Boot

    The process of starting up a PC after it has been turned off.
  • Boot disk

    When it starts the computer looks on one disk for instructions. This is normally the hard disk, but in case of problems other boot disks can be used.
  • Boot sector

    The area on the hard disk where the computer looks for instructions on how to start Windows.
  • Botnet

    A group of infected computers connected together via the internet, and used to infect other PCs, send junk email and perform other criminal tasks.
  • Broadband

    A fast, permanently connected internet connection such as ADSL or cable internet.
  • Browser

    Short for web browser. A program used to view and interact with websites.
  • Buffer

    Memory fitted to a device so it can store any information that arrives more quickly than it can be processed.
  • Bug

    A mistake in an application’s computer code that leads to unintentional or unexpected results.
  • Burn

    To write data onto a CD, DVD or Blu-ray disc.
  • Byte

    A measure of data. One byte is eight bits, or enough to hold one character. 1,024 bytes make a kilobyte (KB).

  • WikiTech_"A"

    By // No comments:

    Jargon Buster

    Computing terms explained in plain English


    "A"





  • AAC

    Advanced Audio Coding. A type of music file.
  • Access point

    Links wireless network users to a wired network.
  • ActiveX

    Technology for adding extra features to a web browser.
  • Add-in

    Generic term for a piece of software that adds extra features to another program.
  • Address bar

    An area of a web browser into which internet addresses can be typed. Pressing enter then directs the browser to that exact page. The address bar is sometimes confused with a search bar. Typing addresses into a search field will produce a list of websites that may or may not match what you are looking for.
  • ADF

    Automatic Document Feeder. A device that feeds sheets of paper into a photocopier or scanner, one by one.
  • ADSL

    Asymmetric Digital Subscriber Line. A technology that converts a standard phone line into a broadband internet connection.
  • ADSL2

    A newer, faster type of ADSL broadband.
  • Adware

    Software that displays adverts.
  • Aero

    The technology that provides fancy window effects in Windows 7 and some versions of Vista.
  • AGP

    Accelerated Graphics Port. A slot used to connect graphics cards in older computers.
  • AI

    Artificial Intelligence. A computer program designed to mimic the behaviour of humans or animals.
  • AIFF

    Audio Interchange File Format. A digital audio format often associated with Apple Mac computers.
  • Ajax

    Asynchronous Javascript and XML. A technology that allows websites to fetch fresh information from the web without loading a new page.
  • Analogue

    A signal whose value varies over time, as opposed to a digital signal which is either on or off.
  • Android

    An operating system for portable computers and mobile phones, based on the Linux system that is used on some PCs.
  • Animated GIF

    A type of simple animation found on the internet.
  • Annotation

    A comment on a document, rather like a note jotted down on a paper document.
  • Anti-virus

    Software that protects against and removes computer viruses.
  • Aperture

    An opening that controls the amount of light entering a camera lens.
  • API

    Application Programming Interface. A system built into a program so that other programs can work with it.
  • App

    A small program designed to run on a phone or handheld computer (short for application). Could be a game, utility or any other type of program.
  • App

    A small program designed to run on a phone or handheld computer (short for application). Could be a game, utility or any other type of program.
  • Applet

    A small program, often one that runs within a larger program to perform a specific task.
  • Application

    A computer program that performs a specific task, such as Microsoft Word for creating documents.
  • Aspect ratio

    A measurement of the shape of a display. Traditional computer screens are 4:3. Widescreen displays are 16:9 or 16:10.
  • ATRAC

    Adaptive Transform Acoustic Coding. A type of music file used by some older Sony players.
  • Attachment

    A computer file, such as a word-processing document, sent along with an email.
  • Audible

    A company that sells downloadable audio books. Also used to describe the files it uses.
  • Audio book

    A book read aloud and recorded on tape, CD or as a digital file.
  • Autocorrect

    A technology that corrects words as you type them.
  • Autoplay

    A Windows feature that allows a program to be automatically started when a disk is connected to a computer
  • Autosum

    A tool in Excel that provides a quick total of the selected cells.
  • Autotrace

    A tool in some photo editors that attempts to trace an image, converting it into vector graphics that can be resized.
  • AV

    Audio/Visual. Any device that can show video or play sound.
  • Avatar

    A graphic or icon used to represent a computer user, either online or in a video game.
  • AVCHD

    Advanced Video Coding High Definition. A standard for storing high-definition video. AVCHD discs can be played by most Blu-ray players.
  • AVI

    Audio Video Interleave. A type of video file. AVI is known as a container format, as it can hold many types of audio and video.
  • AV Sender

    A device that sends audio and video signals wirelessly.

  • By // No comments:
    मित्रों मै यहाँ आपके पसंदानुसार आर्टिकल पोस्ट करूँगा....तो आप यहाँ अपनी पसंद जाहिर कर सकते है... उस विषय पर अपनी तरफ से आपको जानकारी उपलब्ध करूँगा....

    नमस्कार दोस्तों

    By // No comments:
    मेरे प्रिय दोस्तों,
    नमस्कार... स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग में....
    © Crack Wizard. Powered by Blogger.
    Powered by Saroj Kr. Garg -
     

    Followers